Top News
Next Story
NewsPoint

Amroha में अवैध ई रिक्शा बंद कराने के लिए चलेगा अभियान

Send Push

Amroha अमरोहा। जनपद अमरोहा जिलाधिकारी  निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में  जनपद अमरोहा में अवैध ई-रिक्शा संचालन व जो अवैध ई रिक्शा बना रहे कारोबार कर रहे हैं उनको खोज कर कार्यवाही किए जाने से संबंधित एक आवश्यक बैठक की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने अपर पुलिस अधीक्षक संभागीय परिवहन अधिकारी  को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में जो भी अवैध रिक्शा चल रहे हैं या जो अवैध रिक्शा बनाने का कार्य कर रहे हैं  ऐसे व्यक्तियों को खोज कर उन पर आवश्यक कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी ने  कहा कि उनसे सामंजस्य  बनाया जाए उनके साथ एक बैठक कर उन्हें जागरूक किया जाए या वह नए वैध रिक्शा लें या कोई दूसरा रोजगार करें इसके लिए खादी ग्राम  उद्योग या उपायुक्त उद्योग विभाग द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का लाभ उनकी सहमति के आधार पर उन्हें दिया जाए।


       उन्होंने कहा कि जनपद में जो भी अवैध रिक्शा चल रहे हैं उन संचालकों की सर्वप्रथम एक सेमिनार गजरौला, धनौरा व अमरोहा में संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा आयोजित जाय  और उन्हें जागरूक किया जाए कि आपका रिक्शा अवैध है इसे बंद करें वैध रिक्शा लेने के लिए विभागों द्वारा लोन दिलाया जाएगा । जिलाधिकारी ने  अपर पुलिस अधीक्षक और जिला संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा है कि अभियान चलाकर अवैध ई रिक्शा बंद कराया जाए करवाई किया जाए।  इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक  राजीव कुमार, उपयुक्त उद्योग, लीड बैंक मैनेजर, जिला खादी ग्राम उद्योग अधिकारी आदि सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Written By Rohit Kumar journalist

यह भी पढ़ें-  PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार ने कर दिया 18 वीं किस्त का एलान Special Trains for Diwali : दिवाली के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेने, चेक करें शेड्यूल Shani Gochar: नवरात्रि में 7 राशियां होंगी मालामाल, 27 दिसंबर तक मौज ही मौज
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now